Shabana raza converts to hinduism religion

मनोज बाजपेयी हिंदु, पत्नी मुस्लिम, बेटी ने पूछा क्या है मेरा धर्म? बोले- खुद डिसाइड कर लो

Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManoj Bajpayee Pomposity His Interfaith Marriage With Shabana Raza Says We Asked Maid To Self Decide Her Religion

मनोज बाजपेयी का कहना है कि उनके घर में धर्म की वजह से कभी दिक्कत नहीं हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जब उनके पिता का निधन हुआ था तब हिंदु से ज्यादा मुस्लिम लोग आए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 12:51 PM

Share
Follow Us on

मनोज बाजपेयी की शबाना रजा से साल 2006 में शादी हुई थी। दोनों का अलग-अलग धर्म था, लेकिन कभी इस वजह से दोनों के रिश्ते में दरार नहीं आई है। मनोज का कहना है कि उनके पिता नई सोच वाले थे और वह कभी इस रिश्ते के खिलाफ नहीं गए। एक्टर ने यह भी बताया कि वह अपनी बेटी को यही सिखाते हैं कि वह लाइफ में धर्म को अपने फैसले खुद ले सकती हैं।

परिवार को नहीं थी धर्म को लेकर दिक्कत

मनोज ने बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह और शबाना दोनों ही एक दूसरे के धर्म की रिस्पेक्ट करते हैं और इसको लेकर घर में कभी दिक्कत नहीं आती है। शादी को लेकर मनोज ने कहा, 'बहुत आसानी से हुई थी और मैं भी हैरान था। परिवार को भी जब बताया था तो कुछ नहीं हुआ था।'

पिता के थे मुस्लिम दोस्त

मनोज ने आगे कहा, 'मेरे पिता काफी अच्छे इंसान थे। उनके कई मुस्लिम दोस्त थे। लेकिन आप हैरान हो जाएंगे कि उनके निधन पर हिंदु से ज्यादा मुस्लिम लोग आए थे। ऐसी मेरी परवरिश हुई है।'

धर्म को लेकर घर में झगड़ा नहीं

घर में धर्म को लेकर आइडेंटिटि को लेकर मनोज ने कहा, 'हमें इसे हैंडल करने की जरूरत नहीं है। कोई झगड़ा नहीं होता है। हम सबका अपना स्पेस है। मेरी बेटी ने बताया कि उनके दोस्तों के घर में धर्म को लेकर बात होती रहती है और एक दिन उन्होंने अपनी मां से पूछा कि मेरा धर्म क्या है तो मेरी पत्नी ने कहा कि तुम खुद डिसाइड कर लो।'

मनोज ने आखिर में कहा कि वह हर दिन पूजा करते हैं और उनकी पत्नी अपने धर्म की प्रैक्टिस करती हैं। अवा कभी प्रणाम करती हैं कभी नहीं। हम इसको लेकर सवाल भी नहीं करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें

  • Biography template